वो कश्मीरी ऑटो वाला ...
आज वॉलेट में कुछ ढूँढ़ते हुए ये रेवेन्यू स्टैम्प मिली, पुराने जम्मू और कश्मीर की. 5 अगस्त 2019 से पहले पूरे भारत में 1 रुपये वाली रेवेन्यू स्टैम्प होती थी पर सिर्फ जम्मू और कश्मीर में ये 2 रुपये वाली ‘बिल एंड रिसीप्ट’ स्टैम्प होती थी जो ये याद दिलाती थी की बाकी हिंदुस्तान के नियम और कानून यहाँ नहीं चलते. ख़ैर किस्सा ये नहीं है की जम्मू और कश्मीर की रेवेन्यू स्टैम्प अलग होती थी, किस्सा ये हैं की ये मेरे पास कैसे आयी. साल 2014 में श्रीनगर की डल लेक के बैथेमेट्रिक सर्वे का टेंडर निकला था. आसान शब्दों में ये किसी वॉटर बॉडी के अंदर का टोपोग्राफी सर्वे होता हैं, पानी के अंदर क्या हैं, किस जगह हैं, ये सब इस सर्वे में पता चल जाता हैं. अब वैसे मैं जिस कोरियाई कंपनी की इंडियन डिवीज़न का बिज़नेस डेवलपमेंट हैड करता था, वो बैथेमेट्रिक सर्वे नहीं करती थी पर श्रीनगर में टेंडर हैं, इस बहाने घूमने का मौका मिलेगा, ये सोच कर मैंने एक एक्सपर्ट कंपनी से जॉइंट वेंचर किया और टेंडर लेकर पहुँच गया श्रीनगर. टेंडर की एक स्पेशल कंडीशन थी - फाइनेंसियल बिड यानी की जिसमे आप अ...